15 हजार रुपए मांगने का VIDEO वायरल, कॉन्स्टेबल लाइन अटैच

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। चालान पेश करने के लिए बिल्हा थाने का कॉन्स्टेबल आबकारी मामले के आरोपी से 15 हजार मांग रहा है। वीडियो वायरल होते ही एसएसपी पारुल माथुर ने कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच कर दिया।बिल्हा थाने के कांस्टेबल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह चालान पेश करने के लिए पन्द्रह हजार की मांग कर रहा है। वीडियो में कॉन्स्टेबल पीड़ितों से कह रहा है कि चाय, नाश्ता और फोटो कॉपी के लिए 10 से 12 हजार लग जाता है। उसके बाद कॉन्स्टेबल पैसा लेते भी नजर आ रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अन्य पुलिसकर्मी भी उसके आसपास खड़े हैं। वीडियो बिल्हा कोर्ट परिसर का है। वीडियो में रकम की मांग करने वाला कॉन्स्टेबल की पहचान बताने में पदस्थ नरेश बिरतिया के रूप में हुई है। वीडियो जारी करने वाले को पुलिस ने आबकारी मामले में पकड़ा था । कॉन्स्टेबल चालान पेश करने के लिए 15 हजार की मांग करता है। 12 हजार में सौदा तय हुआ।इसके बाद रकम लेने का वीडियो वायरल हुआ है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close