CG-क्लर्क की शिकायत,जांच के लिए स्कूल पहुंचे उपसंचालक

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरारी के रिटायर प्रधान पाठक ने संयुक्त संचालक से शिकायत की थी कि उनका 2 साल से जीपीएफ,वेतन वृद्धि का एरियर का पैसा, पुनरीक्षित वेतनमान नहीं मिल रहा है। सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ने शिकायत में आरोप लगाया था कि स्कूल का क्लर्क अनुपम शुक्ला परेशान कर रहा है। शिकायत के बाद संयुक्त संचालक आरएन हीराधर ने जांच का जिम्मा उपसंचालक एसके प्रसाद को दिया। मंगलवार को जांच करने उपसंचालक भरारी स्कूल पहुंचे। उपसंचालक को सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ने अपनी समस्या बताई। वही जिसके खिलाफ शिकायत थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वह बाबू स्कूल नहीं पहुंचा था।इधर शिक्षकों ने भी उपसंचालक से बाबू की शिकायत की। जांच टीम को शिक्षक और कर्मचारियों ने बताया कि लिपिक लगातार स्कूल से गायब रहते हैं और बीच-बीच में आकर 15 से 17 दिनों का हस्ताक्षर एक साथ कर देते हैं। जिसका प्रमाणित दस्तावेज भी उन्होंने जांच टीम को सौंपा। उपस्थिति पंजी में लिपिक का लगातार ऑफिस ड्यूटी भी चढ़ा हुआ है। प्राचार्य पीके देहरी ने कहा कि जांच करने उपसंचालक आए थे।सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ने अपना पक्ष रखा। क्लर्क नहीं आए थे। उनके खिलाफ शिक्षकों ने भी उपसंचालक से शिकायत की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close