CG NEWS:महर्षि विद्या मंदिर मंगला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,समस्त जीवन का दर्शन है योग में:रीना सिंह

Chief Editor
1 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर ।महर्षि विद्या मंदिर , मंगला में हर्षोल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम गुरुपूजा की गई तत्पश्चात संकल्प व योगमंत्र से योग का आरंभ किया गया।
योग दिवस के अन्तर्गत ताड़ासन, वृक्षासन,अर्धचक्रासन, शलभासन आदि आसनों का प्रदर्शन प्रधानाचार्या ,शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती रीना सिंह ने जीवन में योग का क्या महत्व है बताते हुए कहा कि योग शरीर ,कर्म व आत्मा को जोड़ने का विधान है तथा यह केवल शारीरिक गतिविधि नहीं है वरन इसमें समस्त जीवन का दर्शन समाहित है।
उन्होंने आगे कहा- स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है,इसलिये छात्रों के जीवन में योग को अंगीकार किया जाना आवश्यक है।
खेल शिक्षक राजेश श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में सब ने योग किया। शांति मंत्र के पश्चात भावातीत ध्यान करवाकर स्वल्पाहार के रूप में सभी को अंकुरित अनाज वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच का संचालन श्रीमती सरिता आयदे मैडम द्वारा किया गया।इस अवसर पर शाला का समस्त स्टॉफ और छात्र-छात्राएं मौजूद थे

Join Our WhatsApp Group Join Now
close