CG NEWS:अधोसंरचना विकास का विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ- कुलपति प्रो. चक्रवाल, सीयू में चार भवनों का हुआ शिलान्यास

Chief Editor

CG NEWS:बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में गुरूवार को 96 करोड़ की लागत से बनने वाले चार भवनों का शिलान्यास विश्वविद्यालय के  कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।  कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के सक्षम नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की अधोसंरचना में उल्लेखनीय विकास हो रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिलान्यास के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओँ का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए कंसल्टेंसी और लघु व वृह्त परियोजनाओं के माध्यम से विभागों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का प्रयास होना चाहिए। सभी के सहयोग एवं समन्वित प्रयासों से विश्वविद्यालय प्रगति पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव, मेसर्स मेकॉन लिमिटेड की ओर से परियोजना प्रबंधक श्री आर.के. जैन व अन्य अधिकरियों सहित संबंधित विद्यापीठों के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्षों तथा यांत्रिकी विभाग के अभियंता  एल.के. जायसवाल द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। इससे पूर्व कुलपति  द्वारा शिलान्यास पूजन तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन यांत्रिकी विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रो. आर.के चौबे ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एम.सी. राव ने किया।

4 भवनों का हुआ भूमिपूजन
उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (हेफा) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत  4 भवनों क्रमश: केमिकल इंजीनियरिंग विभाग 23 करोड़ रुपये, कंप्यूटर साइंस इजीनियरिंग विभाग 23 करोड़ रुपये, वनस्पति विज्ञान विभाग 20 करोड़ रुपये, संयुक्त रूप से न्यायालयिक विज्ञान विभाग व मानव विज्ञान तथा जनजातीय विकास विभाग 30 करोड़ रुपये के भवनों का शिलान्यास किया गया।
भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी मेकॉन लिमिटेड करेगी निर्माण
इन भवनों का निर्माण भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय की सार्वजनिक उपक्रम की मिनी रत्न कंपनी मेसर्स मेकॉन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। मेकॉन लिमिटेड द्वारा इन सभी चार भवनों का निर्माण अगस्त 2025 तक पूर्ण किया जाना है। ये सभी भवन भूतल एवं प्रथम तल में बनेंगे।

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम का उद्घाटन
कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की सुविधा का लोकार्पण किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए निरंतर सुविधाओं का विकास हो रहा है। यह एटीएम विश्वविद्यालय परिसर के केन्द्र प्रशासनिक भवन परिसर में संस्थापित होने से विश्वविद्यालय परिवार के समस्त हितग्राहियों को लाभप्रद सिद्ध होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव सहित पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री ललित अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक  विवेक कुमार शर्मा, उप मंडल प्रबंधक  श्याम प्रकाश वर्मा तथा दीपक कुमार साहू, शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, विश्वविद्यालय शाखा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, यांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा मेसर्स मेकॉन लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

close