CG: एक बार फिर डॉ रमन ने अफसरों को दी चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

CG। पूर्व CM डॉ रमन ने एक बार अफसरों को चेतावनी दी है।शनिवार को अधिकारियों पर सबसे ज्यादा निशाना पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह साध रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि पिछले दिनों रमन सिंह ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को चेताया था कि बैक डेट से फाइलों में साइन करना बंद करें। अब एक बार फिर उन्होंने अधिकारियों को लेकर X पर लिखा है।

जल जीवन मिशन से जुड़े दो पत्र को ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सवाल उठाया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद आखिर किस तरह से 400 करोड़ की राशि जारी की गयी। दरअसल पीएचई विभाग की तरफ से जल जीवन मिशन के लिए प्रदेश के 28 जिलों केलिए कवरेज मद से 400 करोड़ की राशि जारी की गयी है।

3 दिसंबर को मतगणना हुई, 4 दिसंबर तक आचार संहिता प्रभावी था, लेकिन पीएचई विभाग की तरफ से 4 दिसंबर को ही 400 करोड़ की राशि जारी की गयी।

मुख्यमंत्री ने आचार संहिता के दौरान 400 करोड़ की जारी हुई राशि को लेकर सवाल उठाया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने X पर लिखा है…

प्रदेश में आचार संहिता के दौरान पीएचई विभाग द्वारा ₹400 करोड़ की राशि किस प्रकार जारी की जा सकती है? विधानसभा चुनाव के परिणाम उपरांत भी जो अधिकारी छत्तीसगढ़ को खरोंच-खरोंच कर लूटने में लगे हुए हैं और अपनी मनमर्ज़ी चला रहे हैं वो सभी यह याद रखें कि अब कुशासन का दौर नहीं बल्कि जनता की सरकार है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close