प्री-PSC 2020- आवेदन आज से,ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी तक

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर से शुरू होंगे।आवेदन की 12 जनवरी तक किए जा सकेंगे। प्रारंभिक परीक्षा 17 जिलों के परीक्षा केंद्रों में होगी। इस बार कुल 143 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आवेदन अस्वीकार होंगे। मैनुअल या डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 जनवरी 2021 दोपहर 12:00 से 18 जनवरी 2021 रात 11:59 तक त्रुटि सुधार होगा।प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी 2021 को होगी।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्य परीक्षा 18,19 और 21 जून 2021 को होगी। डिप्टी कलेक्टर के 30 पद, डीएसपी के 6 पद,लेखाधिकारी के 15 ,खाद्य अधिकारी के एक, राज्य कर सहायक आयुक्त के 5 पद, जिला आबकारी अधिकारी के 4 पद ,सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के एक पद, सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के दो पद, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं के दो पद ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी के वर्ग ख के दो तथा वर्ग (ग)के चार, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 4 पदों पर भर्ती होगी।

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा के 15 पद, नायब तहसीलदार के बीस, आबकारी उपनिरीक्षक के 17, उप पंजीयक के एक, सहायक निरीक्षक के 10 और सहायक जेल अधीक्षक के 4 पदों पर भर्ती होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close