सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर बड़ी ठगी..रेलवे,पुलिस में नौकरी देकर परिवारों से लाखो रुपये

Shri Mi
3 Min Read

जयपुर।देशभर के कई हिस्सों में सरकारी परीक्षाओं (government jobs) में पास करवाने के नाम पर पैसे ठगने वाले कई गिरोह सक्रिय है. इन ठग गिरोह की वारदातें अक्सर परीक्षाओं के बाद कई राज्यों से सामने आई है. राजस्थान की राजधानी जयपुर (jaipur) में हाल में तीन ऐसे मामले सामने आए जहां सरकारी परीक्षा (fake government jobs) में पास करवाने के नाम पर युवकों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. जयपुर से सामने आए तीनों मामलों में करीब तीस लाख रुपये की ठगी की जानकारी मिली है. पीड़ितों ने ठगी की शिकायत बजाज नगर (bajaj nagar police station) और करधनी पुलिस थाने में दी जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवकों से रेलवे, पुलिस और नर्सिंग जैसे विभागों में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर रुपयों की ठगी की गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

करधनी पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि सिवार गोविंदपुरा रोड पर रहने वाले शंकर चौधरी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि रेलवे और पुलिस में नौकरी लगाने का दावा कर उससे 20 लाख रुपये ठग लिए गए.मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरा रोड पर रहने वाले शंकर चौधरी को सरकारी नौकरी का दावा मिलने के बाद उसके फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाए गए और उनके बाद उन्हें दलालों ने ज्वाइनिंग लैटर तक दे दिए. वहीं जब शंकर और उसका भाई अपनी-अपनी नौकरी के लिए विभाग में पहुंचे तो पता चला कि मेडिकल और ज्वाइनिंग लैटर दोनों फर्जी हैं.

पुलिस ने बताया कि शंकर की मुलाकात कुछ समय पहले शिवम, अकिंत, सुरेश, विकास और वीरेन्द्र से हुई. शंकर के मुताबिक इन्हीं लोगों ने नौकरी लगाने के नाम पर कई बार उससे रुपये लिए हैं. पीड़ित का दावा है कि दलालों ने दावा किया कि उनके रेलवे और पुलिस के आला अधिकारी खास परिचित हैं और वह पहले भी कई लोगों की सरकारी नौकरी लगा चुके हैं.

वहीं एक अन्य मामले में शहर के दो और भाई फंस गए और लाखों रुपए गवां बैठे. जयपुर के बजाज नगर में सरकारी नौकरी दिलवाने और परीक्षा में पास कराने का नया और अनोखा मामला सामने आया हैं. पुलिस ने बताया कि पूर्व नर्सिंग अधीक्षक विनोद कुमार ने महिपाल, उमर फारूख, इंद्रसिंह और दारासिंह पर आरोप लगाए हैं कि वह दो साल पहले उनके संपर्क में आए थे और उसके बाद उनके नाम का इस्तेमाल कर नर्सिंग कर रहे छात्रों को सरकारी नौकरी देने के नाम पर ठगी की गई.वहीं नाम बदनाम करने की धमकी देकर विनोद कुमार से भी 10 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close