Chhattisgarh-कल से शुरू होने जा रहा राज्य का बजट सत्र,शिक्षाकर्मियों को है बजट से काफी उम्मीदे

Shri Mi
2 Min Read
सरकारी बैंक, किसान, कर्ज माफी,chhattisgarh,farmer,loan,government bank

रायपुर।सोमवार से राज्य का बजट सत्र शुरु होने वाला है।भूपेश सरकार के इस दूसरे बजट पर किसानों के साथ-साथ राज्य कर्मचारियों की भी निगाहें लगी हुई है।जहां किसानों के लिए पच्चीस सौ समर्थन मूल्य की राशि में से शेष ₹685 की सौगात की घोषणा होना तय हो चुका है।वहीं कर्मचारियों के लिए बजट के पिटारे में क्या होगा या किसी को पता नहीं।लेकिन कर्मचारियों की निगाहें बजट पर लगी है।खासतौर पर शिक्षाकर्मी जिनका संविलियन नहीं हुआ है और जो पिछले 6 महीने से अपने संविलियन के लिए लगे हुए हैं।सीजीवालडॉटकॉम(CG JOBS/NEWS) के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्हें उम्मीद है कि बजट सत्र में उन्हें निराशा हाथ नहीं लगेगी।जिस प्रकार के संकेत विधायक मंत्री और मुख्यमंत्री से मिले हैं उसके बाद उनका संविलियन होना तय माना जा रहा है।शिक्षाकर्मियों के संपूर्ण संविलियन के लिए सरकार को 364 करोड़ की आवश्यकता होगी जो कि बजट का 1 फ़ीसदी से भी कम है।ऐसे में शिक्षाकर्मियों की उम्मीद है कि इस बजट में उनका रास्ता निकलेगा और उसके बाद ही नई शिक्षक भर्ती होगी।

इस मुद्दे को लेकर जिला संयोजक का कहना है कि हमने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बिना स्कूल प्रभावित किए विधायकों मंत्रियों से मुलाकात कर समस्याओं को बताते हुए जन घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा किए वादे की याद दिलाई है और उम्मीद है कि जैसा आश्वासन मिला है उसी के मुताबिक इस बजट में संविलियन की घोषणा जरूर होगी और यही शिक्षा कर्मियों के साथ सही न्याय होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close