Chhattisgarh-पंचायत आम चुनाव:अब तक नौ हजार से अधिक उम्मीदवारों ने किए नामांकन दाखिल

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के आम निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन 31 दिसम्बर तक कुल नौ हजार 533 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। वार्ड पंच के 8 हजार 008 पदों के लिए 8 हजार 282, सरपंच के 641 पदों के लिए एक हजार 017, जनपद पंचायत सदस्य के 89 पदों के लिए 221 तथा जिला पंचायत सदस्य के 14 पदों के लिए 13 नामांकन पत्र 31 दिसम्बर को प्राप्त हुए। इस तरह दूसरे दिन कुल 8752 पदों के लिए 9 हजार 533 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।पंचायत आम निर्वाचन में नामांकन जमा करने हेतु जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय में, जनपद पंचायत सदस्य के लिए जनपद पंचायत मुख्यालय में तथा सरपंच व पंच के लिए जनपद पंचायत मुख्यालय के साथ ही संबंधित जनपद पंचायत क्षेत्रों में एक हजार 520 क्लस्टर बनाए गए हैं।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इन केन्द्रों में नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में एक लाख 60 हजार 725 वार्ड पंच, 11 हजार 664 सरपंच, दो हजार 979 जनपद पंचायत सदस्य और 400 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close