24 Feb 2021
CG-बुधवार को 247 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,देखे जिलेवार आंकड़े
रायपुर- छत्तीसगढ़ मे बुधवार को 247 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 85 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक एक जिले में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज कुल 2 कोरोना मौतें हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 43, राजनांदगांव 9, बालोद 2, बेमेतरा 2, कबीरधाम 4, रायपुर 85, धमतरी 1, बलौदाबाजार 4, महासमुंद 3, गरियाबंद 6, बिलासपुर 15, रायगढ़ 10, कोरबा 7, जांजगीर-चांपा 3, मुंगेली 0, जीपीएम 2, सरगुजा 8, कोरिया 21, सूरजपुर 4, बलरामपुर 0, जशपुर 10, बस्तर 2, कोंडागांव 1, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 0, कांकेर 3, नारायणपुर 1, बीजापुर 1 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे