Chhattisgarh कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन अपनी माँगों को लेकर करेगा आंदोलन 

Shri Mi
1 Min Read

Chhattisgarh।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की 26 फरवरी को रायपुर में आयोजित प्रांतीय बैठक में महँगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान में गृहभाड़ा संबंधी,चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान,वेतन विसंगति निराकरण के मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश चटर्जी के नेतृत्व में प्रदेशभर के शिक्षक 03 मार्च 2023 को ब्लॉक/तहसील/जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर/एस डी एम को ज्ञापन सौंपेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बाद भी यदि राज्य शासन के द्वारा 14 सूत्रीय मांगो पर सकारात्मक पहल नहीं की जाती तो 18 मार्च को राजधानी में प्रदर्शन होगा।

जशपुर जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता और महामंत्री संजीव शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में जिला स्तर पर उपाध्यक्ष सरीन राज, व एलन साहू और कोषाध्यक्ष अवनीश पांडेय के साथ शिक्षकों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। सभी विकास खंडों में ब्लॉक अध्यक्षों विपिन अंबस्ट कुनकुरी,एम.दीप पत्थलगांव, कमल चंदेल कांसाबेल, नवनीत नारंग दुलदुला, संजय दास जशपुर, प्रद्युमन सन्यासी मनोरा की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close