रायपुर । हज 2018 के लिए फार्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। केन्द्रीय हज कमेटी से प्राप्त सूचना के अनुसार हज 2018 के लिए अब आवेदक 22 दिसम्बर तक अपने फार्म जमा कर सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 7 दिसम्बर निर्धारित की गई थी।
यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य़ हज कमेटी के चेयरमेन सैय्यद सैफ्फुद्दीन ने एक विज्ञप्ति में दी है। उन्होने हज 2018 के आवेदन करने वाले आवेदकों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए अपने आवेदन जमा करें।