भैयाथान अनुभाग और बिहारपुर को तहसील बनाने मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Shri Mi
6 Min Read

सुरजपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय सूरजपुर के डीएव्ही पब्लिक स्कूल मैदान में आयोजित सभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को धान खरीदी में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की धान 2 वर्षो से समर्थन मूल्य पर खरीदी की है, और इस वर्ष भी खरीदेगी एवं अंतर की राषि  वादे के मुताबिक राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् प्रदाय की जायेगी। प्रदेष में 1300 सोसायटी थी जिसे किसानों की सुविधा के लिए बढ़ाकर 2300 सोसायटी नवीन बनाई गई है। सभी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में पर्याप्त बारदाना की व्यवस्था की गई है ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो। वनअधिकार पट्टा के तहत् प्रदाय किये गये पट्टे की भूमि में फलदार वृक्षो का रोपण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर वनोपज को बढ़ावा मिला है, और ग्रामीणों को आजीविका भी प्राप्त होगीउन्होनें सूरजपुर जिले को नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना के तहत् भू-जल संरक्षण के कार्य में देष में प्रथम स्थान एवं झिलमिली थाना को देष में उत्कृष्ट थानों में चैथा स्थान प्राप्त करने पर बधाई व शुभकामनाएॅ दी। उन्होंने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ हीेे एकमात्र ऐसा राज्य है जहां गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर की खरीदी की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाकर खेतों में उपयोग करने से जमीन की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी के साथ ही उत्पादन में भी वृद्धि होगी तथा पर्यावरण के अनुकूल होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से अब निम्न आय वर्ग तथा गरीबों के बच्चों को भी निजी स्कूलों की तर्ज पर अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी तथा प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे। आगामी एक वर्ष में प्रदेश के सभी विकासखण्डों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे, जिससे सभी क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि मंत्री डाॅ षिवकुमार डहरिया के मार्गदर्षन में प्रदेष में लाखो की संख्या में मजदूर वापस आये थे, जिनको क्वारंटाईन में रखकर स्वास्थ्य सुविधा के साथ- साथ निःषुल्क नियमित दिनचर्या के अनुसार सामग्री मुहैया कराई गई। इसके लिए पंचायत मंत्री श्री टीएससिंहदेव सहित जिले के सरंपच और सचिवों का आभार और धन्यवाद किया। प्रदेष के छात्रों को अंग्रेजी स्कूल माध्यम से मिलेगी उत्कृष्ट षिक्षा-षिक्षा मंत्री डाॅ टेकामस्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण एवं सहकारिता मंत्री डाॅ0 प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष में 52 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गये हैं।

इन स्कूलों का नाम स्वामी आत्मानंद के नाम पर रखा गया है, जो एक संत, षिक्षाविद्, कुषल विचारक और समाजसेवी थे। यहां के छात्र अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने से प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने लाॅकडाउन की अवधि में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित नवाचार बुलठू के बोल, मोहल्ला क्लास तथा पढ़ई तुंहर दुआर जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षक एवं छात्रों के बीच बेहतर तालमेल बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के साथ महत्वपूर्ण काम किया जा रहा है।हमारी सरकार वादों पर अमल करने वाली सरकार हैः प्रभारी मंत्री श्री पटेलउच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं युवा कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भुपेष बघेल की सरकार एक ऐसी सरकार है, जिसने अपनी 36 घोषणाओं में से 24 घोषणा पूरी कर दी है। किसी भी सरकार का आंकलन उसके घोषणापत्र पर अमल करने से ही होता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं पर यदि विकास हो, तो यही सच्चा विकास है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली, राशन जैसे मूलभूत आवश्यकताएं होती हैं, जिसके बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाएं बनाकर आमजनों को लाभ दिला रही है।

प्रदेष में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएॅ मुहैया कराने सरकार है प्रतिबद्सिंहदेवपंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रषासन के बेहतर समन्वय से कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों एवं उनकी टीम मिलकर साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल के कार्यकाल में न केवल सरगुजा संभाग बल्कि प्रदेश में बहुत अच्छा विकास का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, अपनी मांगों को प्रदेश के मुखिया के समक्ष रखते रहे हैं, सरकार द्वारा हमेशा मांगें सुनी जाती हैं एवं जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किये जा रहे हैं, जिससे यहां की जनता लाभान्वित हो रही हैं। कार्यक्रम को संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाडे़ ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगरीय प्रषासन मंत्री डाॅ षिवकुमार डहरिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, नगरपालिका अध्यक्ष के0के0 अग्रवाल सरगुजा संभाग के आयुक्त जेनेविवा किण्डो, पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा एवं जनप्रतिनिधि तथा आमजनता उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close