CM भूपेश बघेल नए साल के पहले हफ्ते में बिलासपुर आएंगे,रात रुकेंगे,आम सभा लेंगे , पढ़िए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Shri Mi

रायपुर/बिलासपुर।जनवरी के पहले हफ्ते में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे।औऱ उनका रात्रि विश्राम भी बिलासपुर में रहेगा।मिली जानकारी के अनुसार रविवार 3 जनवरी को मुख्यमंत्री झलमला (पुसौर) में आदर्श धान खरीदी केंद्र और गौठान का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद वे 1 बजकत दस मिनट में एसईसीएल हेलीपेड बिलासपुर पहुंचेंगे।बिलासपुर में दोपहर सवा एक बजे नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।जिसके बाद डेढ़ बजे से ढाई बजे तक लाल बहादुर शास्त्री मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।दोपहर समय छत्तीसगढ़ भवन में आरक्षित रहेगा ।जिसके बाद मुख्यमंत्री 3:30 बजे से तारबहार अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री बघेल शाम चार बजे राजेंद्र नगर चौक में स्वर्गीय श्यामलाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण करने के बाद न्यू सर्किट हाउस भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।श्री बघेल न्यू सर्किट हाउस में विभिन्न संगठन प्रमुख समाज प्रमुख अधिकारियों एवं प्रतिनिधि मंडल से भेंट एवं चर्चा के पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे।

इधर मंगलवार को कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने मंथन सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास को लेकर चर्चा हुई।अपने प्रवास के दौरान इस मुख्यमंत्री कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वे आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के संभावित प्रवास के मद्देनजर उन्होंने आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर को विभिन्न योजना के हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों को सूचना, सभास्थल पर सामग्री वितरण, मल्टीयूटिलिटी सेंटर में सम्पूर्ण व्यवस्था, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय को आमंत्रण कार्ड,सभास्थल पर सामग्री वितरण, मंच पर फ्लेक्स की व्यवस्था, वन विभाग को लोक निर्माण विभाग की मांग पर पर्याप्त मात्रा में बांस बल्ली की उपलब्धता, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को आमसभा में मुख्य मंच में संपूर्ण व्यवस्था, सर्किट हाउस में अनवरत विद्युत व्यवस्था, जनरेटर व्यवस्था, हेलीपेड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल, जिला खाद्य अधिकारी को स्वल्पाहार, जिला शिक्षा अधिकारी को अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन कराने संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह उन्होंने शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं पर स्टाॅल लगाने के भी निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एडीएम श्री बी.एस.उईके, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close