“चुनौतियां लाख हों,छत्तीसगढ़ को नहीं रुकने देंगे”,बजट के पहले मुख्यमंत्री भूपेश का ट्वीट,कही ये बात

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ का बजट अब से कुछ देर बाद पेश होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे।बजट के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट किया है,जिसमे उन्होने कुछ पंक्तीया शेयर की है।श्री बघेल ने लिखा कि वक़्त कितना भी मुश्किल हो रफ़्तार नहीं थमने देंगे, चुनौतियां लाख हों छत्तीसगढ़ को नहीं रुकने देंगे, आगे बढ़ेगा छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़ #MondayMotivation . माना जा रहा है कि बजट में बेरोजगारों के लिए रोजगार सृजन के साथ-साथ उद्योग, किसानों व कर्मचारियों के लिए भी आज के बजट में कुछ ऐलान हो सकता है। वहीं कुछ नयी योजनाओं को शुरू करने का भी ऐलान आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बजट में कर सकते हैं। कुछ कॉलेजों को भी खोलने का बजट में प्रावधान रखा गया है।कोरोना काल में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को देखते हुए एक बार का बजट मुख्य रूप से स्वास्थ्य पर केंद्रित रहने की संभावना जताई जा रही है। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्वास्थ्य उपकरण के लिए भी बड़ी राशि का प्रावधान किया जा सकता है। अभी ज्यादातर जिला अस्पतालों में भी स्वास्थ्य उपकरण में कमी है। इधर सड़कों के लिए भी बड़ी राशि का अनुमान है। आगामी बजट में सड़कों की मरम्मत के अलावा नई सड़कों के निर्माण के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किए जाने की संभावना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पिछले 2 सालों में सड़कों पर ज्यादा काम नहीं हो पाया है विधायकों द्वारा भी सड़क निर्माण के लिए राशि की मांग की जा रही थी। राज्य की कई सड़कों के चौड़ीकरण की भी आवश्यकता है इसलिए बजट इन सब के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया जा सकता है। जानकारों के मुताबिक इस बजट में किसान, युवा ,महिलाओं ,मजदूर ,बेरोजगार, स्वास्थ्य कर्मियों और अधोसंरचना विकास की दिशा में नई घोषणा हो सकती है। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए स्वास्थ्य और अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बजट प्रावधान किया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close