CM बघेल का क्विक एक्शन,CMO को सस्पेंड करने का आदेश दिया

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरान शुरू हो गया है। दोरे के पहले दिन कुसमी में मुख्यमंत्री एक्शन में दिखे। शिकायत के बाद मुख्यमंत्री कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री जब सरकारी योजनाओं का फीडबैक ले रहे थे, तो उस दौरान शशिकला नाम की महिला ने गरीबी रेखा से नाम कटने की मुख्यमंत्री से शिकायत की। शशिकला ने बताया कि वो राशन के लिए भटक रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इससे पहले कुसमी पहुँचते ही हैलीपेड के  सामने स्थित कुसमी थाना निरीक्षण के लिए पहुँचे ।
थाना परिसर में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री ने श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने मुलाकात की और उन्हें साप्ताहिक अवकाश तथा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और लोगों के बीच जा पहुंचे और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा कि पुलिस से संबंधित कोई समस्या तो नहीं। मुख्यमंत्री ने शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमी का निरीक्षण किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close