मुख्यमंत्री कोविड विशेष अनुकंपा नियुक्ति व कोविड विशेष अनुग्रह योजना छग में भी करे लागू,स्थानांतरित संगठन ने किया स्वागत

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर – म.प्र.के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कर्मचारियों के मांग पर उनके हित में बड़ा निर्णय लिया है कोरोना काल मे ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के लिए सराहनीय कदम है जो योजना लागू करने वाले है उनमे मुख्यमंत्री विशेष अनुकम्पा व मुख्यमंत्री विशेष अनुग्रह योजना है इन योजनाओं के अंतर्गत कोविड ड्यूटी के दौरान दिवंगत होने वाले कर्मचारियों के एक आश्रित को तत्काल उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जायेगी और 05 लाख रुपए की अनुग्रह राशि तत्काल दी जाएगी। इसमें खास बात यह है कि अनुकंपा नियुक्ति नियमित,गैर नियमित, दैनिक वेतनभोगी,स्थाईकर्मी, संविदा, कलेक्टर रेट इत्यादि सभी प्रकार के कर्मचारियों हेतु लागू रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहां ऐसी योजना लागू की गई है।कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में भी कर्मचारी परिवारों की फ़िक्र करने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की कर्मचारी हितैषी छवि एक बार पुनः प्रकट हुई है मुख्यमंत्री के कर्मचारी हितैषी बहुप्रतीक्षित निर्णय का छ ग स्थानांतरित संगठन के प्रदेश संचालक श्री लालबहादुर साहू ने स्वागत किया है और ऐसे ही छ ग में विभिन्न संगठनों के कर्मचारियों के लगातार मांग पर कर्मचारी हित में छ ग मुख्यमंत्री को भी शीघ्र निर्णय कर आदेश जारी करने की मांग की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close