कोविड से बचाव के लिए सीएमपीडीआई ने बिलासा हवाई अड्डे के कर्मचारियों को बांटा मास्क – सेनेटाइज़र

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर ।कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई क्षेत्रीय संस्थान 5 की ओर से सीएसआर मद से बिलासा हवाई अड्डे के कर्मचारियों को थर्मल स्कैनर्स, फेस मास्क, ऑक्सीमेटर्स और सैनिटाइज़र प्रदान किया । जिसका उपयोग हाल ही में खुले नवनिर्मित बिलासा देवी बिलासपुर हवाई अड्डे के कर्मचारियों, टैक्सी सेवाओं जैसी एजेंसियों के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ट्राली सेवा प्रदाता, सफाई, रखरखाव रखरखाव कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी आदि, जो हाल ही में खुले / संचालित हवाई अड्डे के लिए सहायता सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बिलासपुर के बिलासा देवी हवाई अड्डा, के निदेशक एन वीरेंद्र सिंह के माध्यम से सीएमपीडीआी के क्षेत्रीय निदेशक RI-5 आईडी नारायण के साथ एचओडी (P & A) के द्वारा प्रदान किया गया । यह प्रयास COVID-19 को रोकने में हवाई अड्डे के आसपास और साथ ही कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों के लिए भी समय पर मददगार होगा। उपरोक्त सामग्रियां क्षेत्रीय संस्थान 5 सीएमपीडीआई के द्वारा कोरोना के रोकथाम हेतु सीएसआर के मद से प्रदान की गई  । उपरोक्त जानकारी विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन आलोक श्रीवास्तव के द्वारा दी गई ।

close