LOCKDOWN का जायजा लेने प्रतापपुर पहुंचे कलेक्टर,गाईडलाइन के नियमों का कड़ाई से पालन करने दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read
Collector Ranbir Sharma took stock of the lockdown after reaching Pratappur,

सूरजपुर-कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लाॅकडाॅउन लगाया गया है। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है। कलेक्टर रणबीर शर्मा स्वयं लाॅकडाउन के नियमों को पालन हो रहा है या नहीं इसका जायजा लेने प्रतापपुर पहुंचकर गली एवं विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान नायब तहसीलदार गरिमा ठाकुर, जनपद पंचायत प्रतापपुर सीईओ मो. निजामुद्दीन, पीओ श्री प्रेमसाय पैकरा, पुलिस अमला व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।    कलेक्टर ने भ्रमण करते हुए दुकानों एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शू सेंटर पहुंचे, जहां दुकान खुला हुआ तथा बिना मास्क पहने पाया गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चालान काटा गया।\

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने दुकानदार एवं ग्राहकों को मास्क अनिवार्य रुप से पहनने एवं लाॅकडाउन के दौरान गाईडलाइन नियमों का सख्ती से पालन करने समझाईस दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख वन विभाग के ईको सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा वन विभाग के अधिकारियों को क्वारेन्टाइन सेंटर बनाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी अधिकारियों को अनावश्यक घूमने-फिरने वालों पर एवं दुकान खोलने वालो पर निगरानी रखते हुए लाॅकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने निर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close