1 सितम्बर से कुपोषण दूर करने,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान मानपुर, मोहला व छुईखदान विकासखंड में चलाया जाएगा

Shri Mi
5 Min Read

राजनांदगांव– कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना का बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जनसामान्य को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाईयां सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध कराई जायेंगी। जिले के सभी नगरीय निकायों में दुकान खोलना है। उन्होंने सभी एसडीएम को इस योजना के तहत दुकान खोलने के लिए जगह का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। 1 सितम्बर से मानपुर, मोहला एवं छुईखदान विकासखंड में कुपोषण को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सघन रूप से चलाना है। महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग के आपसी समन्वय तथा सहभागिता से कार्य करने के लिए कहा। इस कार्य के लिए तीनों विभागों की सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए। कुपोषण एवं एनीमिया को समाप्त करने के लिए अतिरिक्त पोषण आहार देने की जरूरत है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हमर सुघ्घर अस्पताल अभियान के तहत स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं को मजबूत बनाने के कार्य में गति लाएं। दीपावली तक सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का रंग-रोगन करने के लिए कहा। वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट कृषि, उद्यानिकी, वन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग क्रय करें। वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय में तेजी लाए। उक्त बातें कलेक्टर सिन्हा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी बीएमओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वायरल बीमारी डेंगू, मलेरिया तथा अन्य मौसमी बीमारियों से सावधान रहें तथा इसके लिए एडवायजरी जारी करें। जिले में कोविड-19 के केस कम हुए हैं। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। कलेक्टर ने 15 अगस्त की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सीएसईबी के मुख्य कार्यपालन अभियंता से कहा कि जिले में बिजली जाने की समस्या का निराकरण करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश की अनिश्चितता की स्थिति को देखते हुए किसानों को फसल बीमा कराना चाहिए। प्रदेश में जिले के किसानों ने सर्वाधिक फसल बीमा करवाया है। धान खरीदी के लिए आरंभिक तैयारी शुरू हो गई है।

इसके लिए उपयुक्त स्थान का चिन्हांकन कर लें। जिले में नये बने 43 धान उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी के लिए व्यवस्था अच्छी तरह कर लें। प्रत्येक विकासखंड में एक हिन्दी मीडियम स्कूल को मॉडल स्कूल बनाना है। इस दिशा में कार्य करना आरंभ करें। उन्होंने सभी एसडीएम को धान खरीदी, अस्पताल निर्माण एवं जीर्णोद्धार, कुपोषण दूर करने तथा गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में मितान क्लब का गठन कर स्पर्धा आयोजित कराएं। गौठान में प्रशिक्षण सह आजीविका केन्द्र के लिए वहां कार्य करने वाली महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के बच्चों के लिए प्ले एरिया विकसित करें। इसके साथ ही गौठान में क्लॉक रूम, बोरिंग एवं शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। गौठानों में यहां की जलवायु के अनुरूप नीम, आम, पीपल, बरगद, मुनगा जैसे पौधे लगाएं।

जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि सभी गौठानों को सक्रिय रखना है और वर्मी कम्पोस्ट बनाने का कार्य अबाधित रूप से चलते रहना चाहिए। चारागाह में नेपियर और मक्का की फसल लगाएं तथा फेसिंग करा लें। 550 गौठानों मेंं निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवा लें। सभी गौठानों में विद्युत की व्यवस्था होनी चाहिए। वर्मी बेड एवं शेड के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत करने के लिए कहा। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन गुरूनाथन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, डीपीएम गिरीश कुर्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए सभी एसडीएम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close