CG-वेतन विसंगति दूर करने वर्चुअल बैठक में बनी ठोस रणनीति,मोर्चा का कोर मीटिंग सम्पन्न

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छग”आम”सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा का कोर ग्रुप बैठक 8 अगस्त रविवार को आनलाईन दोपहर 3:बजे से शाम 5:00 बजे तक चला।इस महत्वपूर्ण बैठक में कोर सदस्यों ने एक राय से प्रदेश के 1लाख 9 हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को तत्काल दूर कराने के लिए ठोस रणनीति बनाया। सभी सदस्यों ने माना कि वर्तमान में प्रदेश का सहायक शिक्षक विसंगति की मार से त्रस्त है और जैसे भी हो अपनी समस्या से निजात पाना चाहता है इसके लिए आम सहायक शिक्षक ही सामने आकर संघर्ष करेगा तभी परिणाम मिलना है क्योंकि आज तक जितने भी संगठन बने अपने पंजीयन होते तक तो आम शिक्षकों के हित में लड़ाई जोरदार ढंग से लड़ते रहे और जैसे ही पंजीकृत संगठन बन जाता है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छग “आम”सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिना पद और संगठन बनाए एक मोर्चा के अंतर्गत विसंगति दूर करने के लिए लड़ेगा। जिसमें सभी आम सहायक शिक्षक और अन्य संगठन जो सहायक शिक्षकों के लिए ईमानदारी से लड़ाई लड़ना चाहता है सहभागिता निभाते हुए हर प्रकार से संघर्ष करने पर सहमति बनी।सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि मोर्चा की लड़ाई सरकार से है किसी संगठन से नहीं क्योंकि कोई व्यक्ति या पदाधिकारी स्वार्थ परक हो सकता है पूरा संगठन नहीं इसलिए सभी संगठन के सहायक शिक्षक दलगत भावना से ऊपर उठकर अपने स्वविवेक से अपने अपने आर्थिक उन्नति और अपने बच्चो के अधिकार और भविष्य के लिए एकमत होकर मोर्चा के साथ आकर आवाज बुलंद करते हुए मोर्चा के संघर्ष को सफल बनाने की अपील किए है।

कोर कमेटी सदस्यों ने आम सहायक शिक्षकों को आह्वान करते हुए कहा है कि बहुत जल्द आप लोगो को सार्थक पहल और परिणाम दोनों नजर आने लगेगा बस आपका विश्वास हम पर बना रहे ,और किसी व्यक्ति या किसी संगठन के पद लोलूप लोगो के बहकावे और धमकी से न घबराए।आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यरूप से कोर मेंबर शिव सारथी,शिव साहू,ऋषिकेश सिंग राजपूत,ईश्वर साहू,आलेखरम सारथी,रामकृष्ण साहू,चरण दीप, मनीष डड़सेना,दिनेश लहरे,अभिषेक खुरमें, शिव प्रधान उपस्थित थे। उक्त जानकारी ऋषिकेश सिंग राजपूत द्वारा दिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close