हरदीबाजार पुलिस की निजात अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी,दो गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

कोरबा।हरदीबाजार पुलिस की निजात अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार हुए है।पृथक पृथक 02 प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से कुल 16 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य मे 26 नवंबर को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर 02 अलग अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें आरोपी रामप्रसाद यादव पिता लक्ष्मीप्रसाद यादव उम्र 30 वर्ष साकिन डिपरापारा मुरली चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा द्वारा अपने घर के पास शराब रखकर बिक्री कर रहा था जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में भरी लगभग 08 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 800 रू. को बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी छतराम धनवार पिता समारू राम धनवार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भांठापारा हरदीबाजार थाना कुसमुडा द्वारा अपने घर के पास महुआ शराब बिक्रय करते मिला जिसके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में भरी लगभग 08 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची महुआ शराब कीमती 800 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया।

उक्त दोनों आरोपियों का कृत्य धारा सदर 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो के खिलाफ 02 अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आर. कमल साहू, आरक्षक गौतम पटेल, आरक्षक गौकरण श्याम का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close