शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही लगातार कड़ी कार्रवाई,तत्काल कारण बताओ पत्र जारी

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर/ कलेक्टरइफ्फत आरा के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के द्वारा 07 दिसम्बर 2022 केा शासकीय हाई स्कूल रामनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गये शिक्षकों के स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया था  शिक्षकों का जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण श्रीमती अनुराधा झा व्या. एल.बी, सुचिता टोप्पो व्या.एल.बी, श्री सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल व्याख्याता का वेतन रोका गया तथा 08 दिसम्बर 2022 को शासकीय हाई स्कूल खड़गवांकला विकासखण्ड- प्रतापपुर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा, श्री संजय कुमार सिंह सहा. ग्रेड-2 एवं श्री शिवबालक (भृत्य) अनुपस्थित पाये गये जिनको तत्काल कारण बताओ पत्र जारी किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी क्रम में विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा दिनांक 08 दिसम्बर 2022 निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान श्री संजय पाण्डेय प्रधान पाठक मा.शा.ठाढ़पाथर, श्री विनोद कुमार सिंह प्रधान पाठक मा.शा.सलका, श्री चंदन साय शिक्षक मा.शा.श्यामपुर, श्री अमरजीत सिंह शिक्षक मा.शा. वृन्दावन, श्री देव प्रसाद यादव शिक्षक मा.शा.ब्रम्हपुर, श्री जागर सिंह शिक्षक मा.शा.गंगौटी,  श्री धनंजय राम सहा.शि. प्रा.शा.गवटियापारा, श्री आशित किशोर सिंह, श्री हेमन्त कुमार राय सहा.शि. गौड़पारा सलका, श्री संदीपधर दीवान मा.शा. अरचोका, श्री गोपालराम भगत सहा.शि. प्रा.शा. डगमलियापारा, श्रीमती पूनम सिंह सहा.शि. प्रा.शा.मनवारपारा, श्री महेन्द्र पटेल शि.मा.शा. पतरापाली अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close