बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 366 नए मामले, एक दिन में बढ़ गए 41 केस

Shri Mi
1 Min Read

दिल्ली।एक बार फिर देश में कोरोना ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. जहां नोएडा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दिल्ली में भी संक्रमण के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं.बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 366 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.95% हो गया है. इस दौरान 209 मरीजों की रिकवरी भी हुई है. बता दें कि इससे एक दिन पहले 325 नए मामले दर्ज हुए थे. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 1072 सक्रिय मामले हैं.स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जांच और टीकाकरण अभियान भी तेज किया जा रहा है. इसी के तहत 9725 लोगों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्कूलों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है. इसे लेकर डीडीएमए 20 अप्रैल को एक बैठक भी करने वाला है. इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close