महिला से मारपीट के आरोप में आप पार्षद समेत अन्य के खिलाफ क्रॉस एफआईआर

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली/ मैदान गढ़ी इलाके से आप पार्षद और अन्य के खिलाफ एक महिला से मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एफआईआर में छेड़छाड़ से जुड़ी धाराएं भी शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने कहा कि कथित घटना 2 अगस्त की है और दोनों पक्षों की शिकायतों के बाद एक क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 2 अगस्त को मैदान गढ़ी पुलिस स्टेशन में झगड़े की एक पीसीआर कॉल मिली थी।

मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह अपनी भाभी से बातचीत कर रही थी, तभी उसका देवर वशिष्ठ चौधरी वहां पहुंचा और उसके साथ गाली-गलौज की. उसने आरोप लगाया कि चौधरी ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट भी की।

पुलिस ने उसके बयान के आधार पर कहा कि मनोज मिश्रा, कृष्णा मिश्रा और शुभंकर चौधरी भी इसमें शामिल हो गए और उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट की। मैदान गढ़ी गांव के स्थानीय लोगों, जिनमें महावीर सिंह उर्फ चवन्नी, उम्मेद सिंह (मैदान गढ़ी के पार्षद) और राहुल डागर भी शामिल थे, ने भी हमला किया।

अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 354-बी, 509, 323 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

इस घटना के एक दिन बाद 3 अगस्त को मनोज मिश्रा (57) ने एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला और उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मिश्रा ने दावा किया कि उन्हें उनकी बेटी ने फोन करके बताया कि शिकायतकर्ता महिला और उसके परिवार के सदस्य उन पर हमला कर रहे हैं। उनके बयान के आधार पर एक क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close