संविदा (अस्थाई) भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार की तिथि निर्धारित

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुर/ पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के डी.एम.एफ. मद से सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दावा आपत्ति पश्चात भर्ती हेतु विज्ञापन के परिपालन में दस्तावेज सत्यापन (04 सितम्बर 2023 एवं 05 सितम्बर 2023 समय प्रातः 10ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक) एवं साक्षात्कार (04 सितम्बर 2023 एवं 06 सितम्बर 2023 समय प्रातः 11ः00 बजे से) हेतु चयनित आवेदकों की सूची एवं सूचना जिले के छप्ब् की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है .

कार्यालय, उप-संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सूरजपुर के सूचना पटल में चस्पा की गयी है। दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार हेतु चयनित आवेदक संलग्न सूची अनुसार कार्यालय, उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला सूरजपुर में मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि में प्रातः 10 00 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उक्त अनुसार उपस्थित नहीं होने पर कार्यवाही हेतु आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close