नशामुक्ति अभियान – निजातः IG अजय यादव ने शार्ट मूवी और रैप सांग की लाँचिंग की..

Chief Editor
2 Min Read

बैकुंठपुर । निजात नशे के विरुद्ध अभियान के तहत आईजी अंबिकापुर रेंज अजय यादव द्वारा शुक्रवार को सभी पुलिस अधीक्षकों की क्राइम मीटिंग के दौरान नशे के विरुद्ध निजात अभियान के तहत एक शॉर्ट मूवी एवं रैप सॉन्ग की लॉन्चिंग की गई। सुर्वे म्यूजिक एंड म्यूजिकल माफिया के द्वारा एक रैप सॉन्ग तैयार किया गया । साथ ही एक शार्ट मूवी तथा वीडियो सॉन्ग भी इसके तहत रिलीज किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लॉन्चिंग के दौरान एस पी सरगुजा अमित तुकाराम काम्बले, एस पी सूरजपुर भावना गुप्ता, एस पी कोरिया संतोष कुमार सिंह,एस पी बलरामपुर रामकृष्ण साहू, एसपी जशपुर विजय अग्रवाल के अलावा कोरिया एवं अंबिकापुर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त शॉर्ट मूवी फिल्म के कलाकार एवं रैप सॉन्ग के गायक, शॉर्ट मूवी के निर्देशक एवं निर्माता भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने समस्त कलाकारों एवं गायकों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि कोरिया पुलिस द्वारा प्रारंभ किए गए इस विराट अभियान जो नशे के विरुद्ध निजात नाम से कोरिया तथा अंबिकापुर एवं आसपास के जिलों में नशे के विरुद्ध एक बड़ी लड़ाई के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त कर चुका है। तथा अपने उद्देश्यों में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। व्यापक जनसमर्थन एवं सामाजिक सराहना प्राप्त कर चुके, इस सामाजिक अभियान की अलग पहचान बनी है। इसकी विशालता से नशे को युवा वर्ग एवं अन्य लोगों से दूर करने में स्वयं की पहचान कायम कर चुकी है। उन्होंने इसके लिए शुभकामनाएं दी एवं इसकी व्यापकता को और बढ़ाने पर जोर दिया। जिससे एक बड़ी सामाजिक बुराई का अंत हो सके।

close