अमरकंटक में ओशो ध्यान शिविर 23 दिसंबर से, पुणे की मां अग्निसाक्षी करेंगी संचालन

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । अमरकंटक में 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक ओशो ध्यान शिविर का आयोजन क़ियी ज़ी रहा है । उल्लेखनीय है कि बिलासपुर ओशो मित्र मंडल ने यह आयोजन किया है । पुणे की मां अग्निसाक्षी इस शिविर का संचालन करेगी । ओशो के निकटतम सन्यासी गंगा स्वामी खजुराहो की विशेष उपस्थिति रहेगी । ‌‍‍‍‍‌‌ विशेष उल्लेख है कि अमरकंटक मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन एवं आध्यात्मिक नगरी है । वनाच्छादित मैकल पर्वत की श्रेणियों से पवित्र नदी नर्मदा सहित सात नदियों का उद्गम स्थल है । अनेक ऋषि-मुनियों की साधना स्थली सकारात्मक दिव्य ऊर्जा का केंद्र मानी जाती है । जैव विविधताओं के लिए प्रसिद्ध अमरकंटक अनेक सुरम्य झरनों के लिए भी जाना जाता है
शिविर में शामिल होने के इच्छुक रतन गुरबाणी 930 0 4081 92 अथवा डॉ राजेश आजाद 8878973786 से संपर्क कर सकते हैं

Join Our WhatsApp Group Join Now
close