कर्मचारी हड़ताल पर फैसला अब 1 सितम्बर को, रायपुर में बुलाई गई फेडरेशन नेताओं की अहम् बैठक

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 22 अगस्त से चल रही कर्मचारियों अधिकारियों की हड़ताल को लेकर फैसला 1 सितंबर को फेडरेशन की मीटिंग में किया जा सकता है। इस सिलसिले में 1 सितंबर को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की अहम बैठक रायपुर में बुलाई गई है। जिसमें दिए और एचआरए को लेकर चल रही बे मुद्दत हड़ताल के मामले में प्रदेश सरकार के रुख पर भी बातचीत होगी और आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की अति आवश्यक बैठक 1 सितंबर ,दिन गुरुवार को शंकर नगर रायपुर स्थित प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यालय में दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई हैं। इस बैठक में फेडरेशन एवम् मुख्य सचिव के बीच हुए संवाद एवम् आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार हेतु विस्तृत चर्चा कर महत्पूर्ण निर्णय लिया जाएगा। एक सितम्बर को होने वाली बैठक में समस्त प्रांत अध्यक्ष/महामंत्री, संभाग प्रभारी,संभाग संयोजक एवं जिला संयोजक आमंत्रित किए गए है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close