समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं होने पर आठ शिक्षक और कर्मचारियों के कटा वेतन

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी-जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन ने पांच अगस्त को धमतरी विकासखण्ड के सांकरा और कण्डेल स्थित विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह 10.30 बजे तक स्कूल में उपस्थित नहीं होने वाले सात शिक्षक एवं एक कर्मचारी के वेतन काटने संबंधी आदेश जारी किया गया है। इनमें सांकरा स्थित हाईस्कूल के श्री देवकुमार साहू, प्रायमरी स्कूल के श्री नोमेश कुमार साहू, दिनेश कोसरिया, धनंजय साहू महानंद देवांगन तथा कण्डेल स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षक ए.के.साहू पीटीआई वंदना केरकेट्टा तथा सहायक ग्रेड 02 एम.के.पाण्डेय शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (पएपपएपपप)के प्रतिकूल इन सबका आचरण है। इन आठ शिक्षक एवं कर्मचारियों का पांच अगस्त का वेतन काटा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा शासकीय प्राथमिक स्कूल पीपरछेड़ी के प्रधानपाठक रविकांत भेंसले को दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान सुबह 10.45 तक उक्त प्रधानपाठक स्कूल नहीं पहुंचे थे, कक्षा संचालित नहीं की गई, बच्चे बाहर घूमते पाए गए और स्कूल खोलने संबंधी पूर्व कार्ययोजना तैयार नहीं थी। साथ ही स्कूल में साफ-सफाई की कमी और सभी कार्य अव्यवस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रधानपाठक द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता एवं लापरवाही बरती गई है, जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 में प्रावधानित नियमों के प्रतिकूल है। इस कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर अपना पक्ष जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रस्तुत उत्तर संतोषप्रद नहीं पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कही गई। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close