सात को Bilaspur बंद,नई उड़ानों की मांग और 4C Airport बड़ा मुद्दा

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर – हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने ७ अप्रैल के बिलासपुर बंद को सफल बनाने के लिए आज से अपना जनसम्पर्क अभियान जारी रखा. इसके तहत समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आज बोदरी चकरभाठा व्यापारी संघ और तिफरा थोक फल और सब्ज़ी मंडी , ऑटो मोबाइल एसोसिएशन, सरकंडा, राजकिशोर, गुरुनानक चौक समेत १० से अधिक व्यापारी मुलाकात कर उनसे ७ अप्रैल के बिलासपुर बंद के लिए समर्थन हासिल किया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही आज समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आज बिलासपुर संभागीय चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की जिला इकाई से भी चर्चा कर उनका समर्थन हासिल किया. ऑटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन से दूरभाष पर चर्चा कर उनसे समर्थन लिया गया.

६ अप्रैल १२ बजे महा धरना स्थल से मुख्य बाज़ार में गाँधी चौक तक पैदल जन संपर्क किया जाएगा।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ६ अप्रैल को दोपहर १२ बजे राघवेंद्र राव सभा भवन महा धरना स्थल से एक पैदल मार्च गाँधी चौक तक निकल कर बंद के लिए समर्थन मांगेगी. इसके लिए समिति ने विभिन्न सहयोगी संगठनों, प्रतिष्ठित नागरिको और समाज सेवी लोगो को मार्च में शामिल होने का आव्हान किया है।

अलायन्स एयर सरकारी कंपनी उसके बाद भी उसका व्यवहार निजी कंपनी से भी ख़राब
गौर तलब है कि अलायन्स एयर कंपनी ने बिना किसी कारण के बिलासपुर भोपाल और अब बिलासपुर इंदौर उड़ान बंद कर दी है. यह देखते हुए की अललाइंस एयर एक सरकारी कंपनी है और केंद्र सरकार के योजना ही नए शहरों को हवाई सुविधा देना है परन्तु अलायन्स एयर उसमे पलीता लगा रही है बिलासपुर भोपाल फ्लाइट उड़ान योजना के तहत संचालित थी जिसे एक साल बंद नहीं किया जा सकता था परन्तु उसे केवल ५ महीने में बंद किया गया.

इसके अलावा दिल्ली मार्ग का यात्रा किराया भी मनमाना तरीके से बढ़ाया जा रहा है जिसके कारण इन उड़ानों में भी यात्रियों की कमी हो रही है. कुल मिलकर बिलासपुर एयरपोर्ट को असफल करने की साज़िश चल रही है और इसके विरोध में बिलासपुर बंद करना आवश्यक है.

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल में विजय वर्मा, महेश दुबे टाटा, देवेंद्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, राजेंद्र शुक्ल, सिध्धान्शु मिश्रा, मनीष अग्रवाल , समीर अहमद, अनिल गुलहरे, कमल सिंह ठाकुर , संजय पिल्लै, और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close