प्रियंका को कमान-चिंतन शिविर में प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की उठी मांग,राहुल नहीं मान रहे तो

Shri Mi
3 Min Read

उदयपुर।कांग्रेस (Congress) का राजस्थान के उदयपुर में तीन दिवसीय विचार-मंथन सत्र ‘चिंतन शिविर’ (chintan shivir) चल रहा है, जिसमें मुख्य फोकस पार्टी को देश में मजबूत करना है. वहीं कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक परिवर्तन के आह्वान के बीच पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने शनिवार को कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पार्टी सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं और अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिम्मेदारी स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं तो उन्हें इसका नेतृत्व संभालना चाहिए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में कहा कि दो साल से राहुल गांधी को मनाने की कोशिश की जा रही है, अगर वो तैयार नहीं हैं, तो प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. उनकी इस बात पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया गया, हालांकि राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें बीच में रोका. आचार्य प्रमोद कृष्णम अकेले नहीं हैं, जिन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई है. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को राष्ट्रीय स्तर पर लाया जाना चाहिए न कि केवल एक राज्य तक सीमित रहना चाहिए.

देश में सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं प्रियंका गांधी वाड्रा- आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ये समय राहुल गांधी को पार्टी की बागडोर संभालने का है और अगर किसी कारण से वो इस भूमिका को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो प्रियंका गांधी वाड्रा को आगे आना चाहिए और पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए, क्योंकि वो देश में सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं. उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोग और कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष का पद संभालें.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हिंदुत्व का मुद्दा भी उठाया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंतन, मंथन और परिवर्तन की बात की है और युवा पीढ़ी को पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए आगे से पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस में बदलाव लाया जाएगा. इसके अलावा आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हिंदुत्व का मुद्दा उठाया और नेतृत्व से इस मोर्चे पर पार्टी की विरासत को बनाए रखने और बहुसंख्यक लोगों का विश्वास वापस जीतने के लिए कहा. वहीं सूत्रों ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चिंतन शिविर में कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है और वास्तव में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करती है और उसे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता’ की विरासत को वापस जीतने की कोशिश करनी चाहिए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close