राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जयंती,सत्य और अंहिसा के मार्ग पर चलकर देश का करना है विकास-संसदीय सचिव राजवाडे़

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर।आज सत्य और अंहिसा के प्रणेता एवं देश की आजादी के नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151 वीं जयन्ती पर जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाडे़ के आतिथ्य में संपन्न किया गया। साथ ही कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा इस समारोह में कोरोना महामारी के दृष्टिगत सोषल डिस्टेंसिंग हेतु विडियों कांफ्रेस के माध्यम से जुडे़ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाष छिकारा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पुष्पेन्द्र शर्मा सहित जिला पंचायत सदस्य समारोह में उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समारोह में महात्मा गांधी के छायाचित्र पर फूल माला अर्पण करते हुए बापू जी के भजनों का गान किया गया। जिसमें वैष्णव जन एवं रघुपति राघव राजाराम जैसे भजनों से संपूर्ण हाल श्रद्धा भाव से भर गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजवाडे़ महात्मा गांधी के विचारों और उनके जीवन पर प्रकाष डालते हुए बताया कि गांधी जी ने अंग्रेजों से लड़ाई करते हुए देष को एक माला में पिरोकर आजादी की लड़ाई के प्रणेता बने।

गांधी जी ने बिना किसी भेदभाव किये सभी को एकसाथ लेकर चले और छुआछुत का भी पुरजोर विरोध किया। ग्रामीण जनों के जीवन विकास हेतु पंचायती राज व्यवस्था का विचार दिया था। उन्होनें जो सपने देखे थे, हम सभी मिल कर उसे गति दे रहे हैं, पंचायती राज व्यवस्था को  सुदृढ़ करते हुए आगे बढ़ायेंगें, और व्यवस्था को कायम रखेंगे।

अतः हमें आवष्यकता इस बात की है, कि प्रत्येक जन को गांधी जी के सिद्धांत सत्य और अंहिसा के मार्ग को अपनाते हुए आगे बढ़ना है, जिससे राज्य एवं देष विकास करेगा।ज्ञात हो कि 02 अक्टूबर 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष भर तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका आज 02 अक्टूबर 2020 को समारोह में समापन किया गया है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि षिवभजन मरावी, जिला पंचायत सदस्य बिहारी लाल कुलदीप, गीता जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े एवं अन्य सदस्य व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

close