अलग अलग कार्रवाई…44 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त…3 आरोपियों को भेजा गया जेल..एक गांजा तस्कर भी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— अलग अलग थाना पुलिस ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। मुखबीर और अन्य श्रोत पर कार्रवाई करते हुए मल्हार पुलिस ने चार लीटर, सकरी थाना ने 8 लीटर और तखतपुर पुलिस ने 32 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है। पुलिस ने इस दौरान कुल 44 लीटर से अधिक मात्रा में शराब बरामद करने के साथ ही तीन आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा। इसके अलावा सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई कर 2 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपी को भी धर दबोचा है।

मल्हार—4 लीटर शराब बरामद

अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि मल्हार पुलिस को जानकारी मिली कि नेवारी मोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। जानकारी के बाद तत्काल टीम को रवाना किया गया। घेराबंदी कर आरोपी  को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने  अपना नाम गुलशन ऊर्फ सोहन कुर्रे बताया। आरोपी के पास से करीब 4 लीटर शराब जब्त किया गया। आबकारी एक्ट 34(1)क, 34 (ख) का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सकरी—8 लीटर शराब जब्त

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

 सकरी पुलिस ने 8 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम डिगेश्वर ऊर्फ डिगेश साहू है। आबकारी एक्ट 34(2) के तहत् अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ग्राम कोड़ापुरी में पकड़ा गया। कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

सिटी कोतवाली…2 किलो 100 गांजा पकड़ाया

सिटी कोतवाली पुलिस  ने मुखबिर की सूचना पर डी.पी.कालेज के पास आरोपी विक्की खटिक को करीब दो किलो 100 ग्राम  गांजा के साथ पकड़ा गया है। आरोपी मूल रूप से  खटिक मोहल्ला छोटी ओमती धरम कांट के पास धरमबाडी जबलपुर का रहने वाला है। बरामद गांजा की कीमत करीब 20 हजार रूपयों से अधिक है। एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

32 लीटर से अधिक शराब जब्त

तखतपुर पुलिस ने रेड कार्रवाई कर 32 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है। आरोपी लक्ष्मीप्रसाद खांडे ग्राम लमकेना थाना कोटा का रहने वाला है। एडिश्नल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि मुखबीर से की सूचना पर राजपुर चौक में शराब बिक्री करते आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ के लक्ष्मी प्रसाद खांडे के कब्जे से 32 लीटर महुआ शराब जप्त कर  आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

close