15 साल की दुहाई देने वालों ने लगाया ब्रेक…अब कुछ भी कर लें…बोले जिला पंचायत सभापति..नहीं रूकने वाली विकास की गति

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत लोफंदी में पांच लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड के लिए भूमिपूजन किया। उपस्थित लोगों को अंकित गौरहा ने संबोधित किया। उन्होने बताया कि जनता की मांग पर करीब 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण शासन के विशेष निर्देश पर किया जा रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सभापति ने निर्माण एजेंसी और अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए सड़क निर्माण कार्य पूरा किए जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है।

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने लोफंदी में पांच लाख रूपयों की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों के अलावा गणमान्य और अधिकारी गण विशेष रूप से मौजूद थे। अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अंकित गौरहा ने विधि विधान से भूमि पूजन किया। साथ ही उपस्थित जनता को संबोधित किया और अधिकारियों को निर्देश भी दिया।

 अंकित गौरहा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शहर पर हमेशा गांव के विकास पर जोर दिया है। न्याय अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे..भूपेश सरकार ने हमेशा प्राथमिकता में लिया है। अंकित ने बताया कि अब वह दिन गए जब लोग सुविधाओं के अभाव मे गांव से शहर पलायन करते थे। अब शहर खुद गांव आ रहा है। रिपा जैसी योजना से गांव का जन जीवन बेहतर होने लगा है। स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़क, पानी और बिजली का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। जबकि यह काम आज से दस साल पहले हो जाना चाहिए था। लेकिन पन्द्रह साल की दुहाई देने वाले लोगों के चलते ही आज गांव बहुत पीछे छूट गया है। लेकिन पिछले पांच सालों में प्रदेश के मुखिया और उनकी टीम ने विकास का जो काम किया…उसे जनता ना केवल महसूस कर रही है। बल्कि विकास यात्रा मे बढ़चढ़कर हिस्सा भी ले रही है। अंकित ने दुहराया कि वादा करता हूं कि विकास की गति को जनता की मदद से रूकने नहीं दिया जाएगा।

                  भूमि पूजन कार्यक्रम में अंकित गौरहा समेत रामाधार सुनहरे, पवन पाठक, इब्राहिम मेमन,सचिन धीवर,अजय सिंह समेत स्थानीय गणमान्य समेत अधिकारी भी मौजूद थे।

close