पुलिस की व्यापक स्तर पर अलग अलग कार्रवाई..कहीं तलवार बाज तो कहीं जानलेवा हमला का आरोपी पकड़ाया..शराब बेचते आरोपियों को भेजा जेल

Editor
4 Min Read
बिलासपुर— पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्रवाई कर अलग अलग मा्मले के अपराधियों को धर दबोचा है। कोटा पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़ा है। इसके अलावा मेले में मारपीट के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। सरकन्डा पुलिस ने जानलेवा आरोपी को घेराबन्दी के बाद गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने भी कार्रवाई कर तलवाल लहराते आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
जानलेवा हमला का आरोप गिरफ्तार
सरकन्डा थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह ने बताया कि ईमलीभाठा निवासी जय सारथी ने थािना पहुंचकर बताया कि 3 मई  2023 की रात्रि करीब 11 मोहल्ले में बन रहे शिव मंदिर के पास  साथी दिलीप पाण्डेय, चिंटू विश्वकर्मा के साथ बैठा था । इसी दौरान मोहल्ला निवासी करन उर्फ बीरू सारथी टंगिया  लेकर आया। पिताजी के बारे में उल्टा सीधा बोलने लगा। मना करने पर आरोपी ने हत्या की नीयत से सिर गला पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह मौके से जान बचाकर भागने में सफल रहा। आरोपी ने बीच बचाव करने पहुंचे दिलीप पाण्डेय और चिंटू विश्वकर्मा पर हमला किया। मौका पाकर करन सारथी फरार हो गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम तैयार कर आरोपी करन उर्फ बीरू सारथी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल किया। गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
लम्बे समय से फरार मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने कोटसागर मेंले में मारपीट मामले के बाद फरार आरोपी को धर दबोचा है। कोटा थानेदार ने बताया कि 4 मई 2023 को मुखबिर से जानकारी मिली कि कोटसागर मेला में मारपीट के बाद लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अपने घर आया है। मुखबीर ने बताया कि बंधियापारा निवासी लालमणी उर्फ शाहिल यादव घर में छिपकर बैठा है। पुलिस टीम ने तत्काल धावा बोला। लालमणी उर्फ शाहिल यादव को घेराबंदी करधर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बताते चलें कि पुलिस ने इसके पहले कोटसागर मेले में मारपीट के 11 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार जेल दाखिल करवा चुकी है।
सिटी कोतवाली..ऐसे पकड़ाया आर्म्स एक्ट का आरोपी
 

सिटी कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की अगुवाई में करबला निवासी गोपाल अहिरवार को तलवार लहराते गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25, 27 का अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
अवैध महुआ शराब बेचते गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने आपरेशन निजात अभियान के तहत कार्यवाही के दौरान शराब की अवैध बिक्री करते एक आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी का नाम गणेश राम शास्त्री है। आरोप सलका नवागांव का रहने वाला है। आबकारी एक्ट 34(2) का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गकया है।
close