जिला पंचायत सभापति ने कहा..स्कूलों को पढ़ाना होगा संस्कार का पाठ.बताना होगा शिक्षा का महत्व

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—वार्ड नंबर 49 बी.आर.यादव नगर में स्व प्रभात सिंह गौड़ स्मृति प्रभात पाठशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति बिलासपुर अंकित गौरहा ने पूजा अर्चना कर मां सरस्तवती से बच्चों के लिए आशीर्वाद मांगा।  गौरहा ने बताया कि बच्चों के साथ प्रत्येक महिलाओं को  शिक्षा अधिकार को पहचानना होगा। जब तक शिक्षा को जीवन में नही उतारा जाएगा तब तक आत्मनिर्भरता की बातें बेमानी हैं। 
 
               जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने विधि विधान से पूजा पाठ के साथ बीआर नगर स्थित प्रभात पाठशाला को बच्चों के हवाले किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि शिक्षा ही एक मात्र हथियार है जिसके दम पर हम अज्ञानता के अंधेरे को मिटा सकते हैं।
 
            उन्होने बताया कि तरह की आयोजन से महिलाओं और युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा होना चाहिए। पाठशाला के उद्देश्य की जानकारी के बाद उन्हें बहुत खुशी मिली है। प्रभात पाठशाला नन्हें बच्चों में संस्कार का बीजारोपण करेगा। इसका फायदा आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा। 
 
           कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पार्षद अहिल्या राकेश वर्मा ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ हमें कुछ नए की खोज में रहना चाहिए। बड़े संस्थानों में मोटी रकम लेकर किताबी ज्ञान दिया जाता है। प्रभात पाठशाला में कोर्स के साथ संस्कार भी गढ़ा जाएगा। 
 
              किसान संघ के उपाध्यक्ष माधो सिंह ठाकुर ने स्व.प्रभात गोंड के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि प्रभात गोंड  जिंदादिल इंसान थे। अपनी जिन्दगी को दूसरों के लिए समर्पित किया। कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र सिंह ध्रुव ने बताया कि इस बार प्रभात पाठशाला में वार्ड नंबर 49 बी.आर.यादव नगर बहतराई- बिजौर के साथ ग्राम परसाही, खमतराई,मोपका से भी सीखने आएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close