भीषण आग में दर्जनों दुकान स्वाहा…बुधवारी सब्जी बाजार में करीब 4 बजे हुआ हादसा…दमकल की टीम ने आग को किया काबू

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—रेलवे क्षेत्र स्थित बुधवारी सब्जी बाजार में अल सुबह आगजनी की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है शायद बदमाशों की नादानी के कारण ही दो दर्जन से अधिक सब्जी दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं।  देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुची। दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सुबह करीब चार से साढ़े चार बजे के बीच रेलवे क्षेत्र स्थित बुधवारी बाजार के सब्जी दुकानों में आग लग गयी। मामले की जानकारी तड़के स्थानीय पुलिस थाना तक पहुंची। पुलिस टीम मौके पर पहंची। सूचना मिलते ही दमकल की टीम भी बुधवारी बाजार पहुंच गयी। टीम ने राहत अभियान तत्काल शुरू किया। इसके पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने जमकर प्रयास किया। 

जानकारी यह भी मिल रही है करीब 50 दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गयी हैं। जानकारी हो कि सब्जी मण्डी की ज्यादातर दुकाने बोरा फट्टी और प्लास्टिक से घेरे हुए हैं। चबूतरा पर बैठकर सब्जी विक्रेता सब्जी बेचने का काम करते हैं। प्लास्टिक और बोरी के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। करीब घण्टे भर के अन्दर दमकल की टीम ने आग को काबू में किया।

पहले भी हो चुकी है आगजमनी 

जानकारी देते चलें कि पिछली गर्मी में बुधवारी बाजार में देर रात आगजनी की घटना हुई थी। करीब दो दर्जन दुकान जलकर खाक हो गए थे। इसके पहले भी इसी तरह की घटना सामने आयी थी। बताया जा रहा है कि इस बार की घटना में भी मानवजनित लापरवाही हुई है। कुछ लोगों ने बताया कि आस पास के लोग देर सब्जी चबुतरा पर सोने आते है। सुबह चले जाते हैं। शायद किसी ने बीड़ि सिगरेट पीकर फेंका होगा। प्लास्टिक और बोरी फट्टी की चपेट में आने से आग लगी है।

फल सब्जी जलकर खाक 

घटना को लेकर तोरवा थानेदार सुनील तिर्की ने बताया कि आगजनी में करीब डेढ़ दर्जन दुकाने ही जली है। करीब पांच दुकानों आलू आम समेत अन्य सामान रखा हुआ था। आगजनी में जलकर खाक हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारमों का नहीं पता चला है। 

 

close