DRG जवानों ने बरामद किया 10 किलो का आईईडी बम

Chief Editor

दंतेवाड़ा। डीआरजी के जवानों ने फिर एक बार नक्सली मंसूबो पर पानी फेर दिया। दरअसल जवानों ने नक्सली द्वारा प्लांट की गई 10 किलो की आईईडी बम सूरनार से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि नक्सली आईईडी प्लांट कर पुलिस को एम्बुश में फंसाना चाहते थे। घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है। जानकारी के मुताबिक जिले के कटेकल्याण विकासखड़ के सूरनार गांव के पास नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सड़क पर 10 का कमांड आईईडी बम सड़क में दबा रखा था, जिसे डीआरजी के जवानों ने मौके में जाकर जंगलो में छिपे बिजली वायर और टिफिन में लगे बम को बरामद कर नक्सलियों की कायराना करतूत पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि नक्सली आईईडी बम ब्लास्ट कर जवानों को एम्बुश में फंसाना चाहते थे। मगर पुलिस के ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़े नेटवर्क की वजह से नक्सलियों की हर गतिविधि की जानकारी पहले ही पुलिस को पहुंच जाती है.

close