कार के साथ नशे का जखीरा बरामद…महिला समेत 4 गिरफ्तार…यहां शराब बेचते पकड़े गए दो आरोपी…मोटरसायकल जब्त

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—अलग अलग थाना पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री के आरोपियों के अलावा नशीली दवाइयों के अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। सकरी पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत दो आरोपियों को जेल दाखिल कराय है। तोरवा पुलिस ने भारी मात्रा में दवाइयों का जखीरा जब्त किया है। मामले में पुलिस ने एक महिला समेत कुल चार आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत धर दबोचा है।

नशे का जखीरा बरामद..चार गिरफ्तार

तोरवा पुलिस के अनुसार हेमुनगर स्थित शोभा बिहार में घेराबन्दी कार्रवाई कर चार आरोपियों को नशे की दवाई बेचते गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से  भारी मात्रा नशे का जखीरा जब्त किया गया है। इसके अलावा एक अर्टिगा कार भी बरामद किया है।

पकड़े गए चारो आरोपियों के नाम

1) स्नेहा गोयल निवासी हेमूनगर शोभा विहार तोरवा 2) पुष्पेन्द्र निर्मलकर निवासी जर्वे थाना नगरदा सक्ती3) अमर जांगडे जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ती4) देवा रजक निवासी तोरवा दाउबाबा मंदिर के पास

तोरवा पुलिस के अनुसार मुखबीर ने जानकारी साझा किया कि एक महिला समेत चार लोग हेमुनगर स्थित शोभा विहार के पास सांस्कृतिक मंच और योगा केन्द्र के सामने अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरफ की बिक्री कर रहे हैं। जानकारी के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना पता ठिकाना बताया। आरोपियों से 145 नग कोप फ्री कफ सिरफ और 30 नग मेक्सकफ कफ सिरफ के अलावा एक अर्टिगा कार जब्त किया गया। पकड़े गए सबी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया है।

 देशी विदेशी बरामद..दो गिरफ्तार

सकरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सकरी बाजार के पास के पास धावा बोला। मुखबीर ने पुलिस को बताया कि मोटरसायकल सवार दो आरोपी शराब की अवैध बिक्री को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। दोनो के पास से देशी प्लेन शराब 32 पाव और 3 पाव अंग्रेजी गोवा शराब बरामद  किया। पकड़े गए दोनो आरोपियों ने पतासाजी के दौरान शंभु नाश सुर और बापी दास बताया। आरोपियो ने जानकारी दिया कि दोनो सोनखुड़ी बस्ता बालासोर ओ़ड़ीसा के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2) का अपराध करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

close