रेड कार्रवाई के दौरान करीब 60 लीटर शराब बरामद…शराब बनाने का सामान भी जब्त…चार आरोपियों पर गिरी गाज

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-सरकन्डा पुलिस ने आपरेशन निजात के तहत विशेष अभियान चलाकर अलग अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद समेत शराब बनाने का उपकरण और गैस सिलिण्डर जब्त किया है। पकड़े गए चारो आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश कर जेल कराया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम पता ठिकाना
1) हीरासिंह पिता सेवा सिंह निवासी हरश्रृंगार कालोनी राजकिशोर नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा।
2) सैय्यद समीर पिता सैय्यद फारूख  निवासी ईमलीभाठा बंधवापारा थाना सरकण्डा, बिलासपुर।
3) राजा वर्मा पिता राजेन्द्र वर्मा  निवासी कदम चौक चिंगराजपारा थाना सरकण्डा, बिलासपुर।
4) सुरेश वर्मा पिता राजेन्द्र वर्मा निवासी कदम चौक चिंगराजपारा थाना सरकण्डा बिलासपुर।
थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर शराब बनाने और अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार को चार अलग-अलग स्थानों हर श्रृंगार अटल आवास, बंधवापारा ईमलीभाठा, कदम चौक चिंगराजपारा में धावा बोला। 
पुलिस ने हरश्रृंगार अटल आवास कालोनी स्थित सामुदायिक भवन के पास  टेंटनुमा जगह पर घेरा बनाकर एक व्यक्ति को शराब बनाते गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हीरासिंह नाम बताया। आरोपी के कब्जे से 25 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया। साथ ही गैस सिलिण्डर और शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया।
इसी प्रकार बंधवापारा सरकण्डा में सैय्यद समीर निवासी ईमलीभाठा बंधवापारा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। कब्जे से 12 लिटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। कदमपारा चिंगराजपारा में दबिश देकर आरोपी सुरेश वर्मा के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
अलग अलग कार्रवाई के दौरान पकड़े गए सभी चारो आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत् न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, प्रमोद सिंह, संगीता नेताम, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय, मनोज बघेल, संजीव जांगडे, अविनाश कश्यप का विशेष योगदान रहा।
close