ED Raid: आईएफएस अधिकारी के घर पर भी ED की छापेमारी

Shri Mi

ED Raid।फरेस्ट लैंड स्कैम मामले में ed ने बुधवार की सुबह कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के साथ ही 10 अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। इसमें कई फॉरेस्ट विभाग के आईएफएस अधिकारियों की भी संलिप्तता पाई गई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के अलावा वन विभाग के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी है।

बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही सुशांत पटनायक पर एक युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। जिसके बाद वो इस मामले में चर्चाओं में आए थे।ed raid

युवती से छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान लेते हुए सुशांत पटनायक को तुरंत मुख्यालय में अटैच करने के निर्देश जारी कर दिए थे। उन पर इस मामले में अब जांच भी चल रही है।

दूसरी तरफ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले में भी डीजी फॉरेस्ट की जांच में सुशांत पटनायक का नाम आया है। सुशांत पटनायक उत्तराखंड में ताकतवर अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।ed raid

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close