एक ही स्कूल के आठ बच्चों ने किया JEE एडवांस क्वालीफाई, प्राचार्य और BEO पुरस्कृत

Shri Mi
1 Min Read

kanker।जिला प्रशासन की अभिनव पहल हमर लक्ष्य के अंतर्गत विद्यार्थियों को जेईई मेन्स परीक्षा में सम्मिलित कराने और उनके चयन में महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन करने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर सदेसिंह कोमरे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अंतागढ़ संजय ठाकुर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कांकेर दीपक ठाकुर तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीरागांव के प्राचार्य नेमसिंह गावरे को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीरागांव के 08 विद्यार्थी अनिता नेताम, वर्षा पुड़ो, वंदना कोरेटी, पुरूषोत्तम करगा, मलिका राणा, प्रमोद कश्यप, शामबती और भारती मरकाम ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। एक ही विद्यालय के आठ बच्चों का चयन एक बड़ी उपलब्धि है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close