Election Results 2023 : मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में मतगणना, बस एक क्लिक में देखे update

Shri Mi
4 Min Read

Chhattisgarh Election Results: छत्‍तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए काउंटिंग आठ बजे शुरु होगी। राज्‍य में अगली सरकार किसकी होगी इसकी तस्‍वीर दोपहर शाम तक साफ हो सकेगी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Chhattisgarh की 90 सीटों के लिए कुल 1181 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं। दो चरणों में हुए मतदान में 78 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल हैं।

बता दें कि राज्यों में चुनावी कार्यक्रम 7 नवंबर से शुरू हुआ और 30 नवंबर को तेलंगाना में आखरी मतदान हुआ. सबसे पहले मिजोरम की 40 सीट और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ.

Election Results 2023/इसके बाद 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर और छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों में दूसरे चरण की वोटिंग हुई. फिर 25 नवंबर को राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ और सबसे आखिरी में तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को वोट डाले गए. अब आज इन राज्यों के परिणाम पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. बता दें कि मिजोरम में 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होनी है.

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के गठन के लिए कल मतगणना होगी. जिला मुख्यालयों में बने स्ट्रांग रूम से सबसे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे अभ्यर्थी, अभिकर्ता, प्रेक्षक, रिटर्निगं अधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम को निकाला जायेगा, फिर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों में सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में डाले गये वोटों की गिनती शुरु होगी.

जिसमें 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. वर्तमान में यहां शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. इस बार एमपी में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें भी 78.21% पुरुष और 76.03% महिलाओं ने मतदान किया.

Election Results 2023/राजस्थान में सबसे पहले होगी पोस्टल वोटिंग की गिनती होगी. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग सुबह 8 बजे होगी और ईवीएम की सुबह 8:30 बजे शुरू की जाएगी. राजस्थान में शनिवार को 200 में से 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. राजस्थान में इस बार कुल 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 74.53 प्रतिशत पुरुषों ने और 74.72 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. यहां वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है, जिसका नेतृत्व मख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला है.

तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को 71.34 प्रतिशत मतदान हुआ. मुनुगोडे विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 91.89 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं याकूतपुरा में 39.64 प्रतिशत के साथ सबसे कम मतदान हुआ. यहां कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 71.34 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. वहीं भाजपा ने 111 और जनसेना ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी सीपीआई को 1 सीट दी और कांग्रेस ने 118 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा है. तेलंगाना में वर्तमान में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close