कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की काम बंद हड़ताल, बनाई आंदोलन की रणनीति

Shri Mi
3 Min Read

रायगढ़। महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता, वेतन विसंगति, चार स्तरीय वेतनमान, नियमितीकरण, पूर्ण पेंशन की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त अधिकारी कर्मचारी संघों, फेडरेशन, महासंघ, मंत्रालयीन, सचिवालयीन, शिक्षक संघ, एसोसिएशन सहित 145 संगठन मिलकर छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 7 जुलाई शुक्रवार को काम बंद हड़ताल की घोषणा की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायगढ़ जिले में उक्त आंदोलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न अधिकारी कर्मचारी संगठन के नेताओं की एक अहम बैठक आज कमला नेहरू उद्यान में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न संगठन के पदाधिकारी उपस्थित होकर 7 जुलाई के एक दिवसीय काम बंद हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किए

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेताओं द्वारा बैठक में विभिन्न विषय बिंदुओं की क्रमवार चर्चा करते हुए अधिक से अधिक कर्मचारी अधिकारी साथियों को आंदोलन में जोडऩे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्मचारियों की सहभागिता पर जोर देते हुए 7 जुलाई को हड़ताल में शामिल होकर महंगाई भत्ता गृह भाड़ा भत्ता एवं वेतन विसंगति, चार स्तरीय वेतनमान, नियमितीकरण, पूर्ण पेंशन की मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाने के लिए गहन मंत्रणा की गई।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि यदि सरकार हमारी शांतिपूर्ण आंदोलन को नजरअंदाज करती है और हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन आंदोलन के रास्ते पर चलने के लिए भी हम विवश हो सकते हैं।

कमला नेहरू उद्यान रायगढ़ में संपन्न कर्मचारी अधिकारियों की बैठक में कर्मचारी नेता धर्मेंद्र बैस प्रांतीय महामंत्री तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मनोज पांडे संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ , डॉ.डी.आर.प्रधान अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ, डॉ.अनिल कुमार पटेल सचिव,  भोजराम पटेल जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, बिनेश भगत प्रदेश संगठन सचिव, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, राजकमल पटेल जिला अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ, पी.सी. साहूपशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ,अमित श्रीवास्तव लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, संजीव सेठी जिला सचिव छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, नेतराम साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़, शिवा यादव जिला उपाध्यक्ष लिपिक संघ, रवि गुप्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ, वेद प्रकाश अजगले महामंत्री, गोविंद प्रधान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, बालकृष्ण यादव, ओम प्रकाश डनसेना छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ ,विष्णु यादव उप प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ विभिन्न संघों के जिला पदाधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close