EPFO सदस्‍यों के लिए अच्छी खबर,मकान खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”14″]
EPFOनईदिल्ली(सीजीवाल)।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) से हाथ मिलाया है। इससे ईपीएफओ के सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत सस्ते मकान खरीदने पर ऋण से संबंधित 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। इस बारे में ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि कोष आयुक्त वी.पी जॉय तथा हुडको के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम रवि कान्त ने सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए। इस मौके पर शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री एम वेंकैया नायडू और श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद थे।यह एमओयू ईपीएफओ की अपने अंशधारकों के लिए पेश आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना को मिलाएगा। आवास योजना के तहत ईपीएफओ ने सोसायटीज से अपने अंशधारकों को घर खरीदने के लिए अपनी भविष्य निधि का 90 प्रतिशत तक निकालने की अनुमति दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                               इस साल अप्रैल में ईपीएफओ अपनी ईपीएफ योजना में संशोधन कर अंशधारकों को घर की खरीद के लिए शुरुआती भुगतान और ईएमआई के भुगतान के लिए ईपीएफ खाते के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। पीएमएवाई के तहत लाभार्थियों को उनकी आय के स्तर के हिसाब से ऋण से जुड़ी सब्सिडी मिलती है जिससे 2022 तक सभी के लिए घर के सपने को पूरा किया जा सके।गौरतलब है कि इससे पहले ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों को 50 हजार रुपये का अलग से वित्तीय लाभ दिए जाने का ऐलान किया था। ईपीएफओ ने कहा था कि अंशधारक के खाते में जितने पैसे हैं वह तो उसे मिलेंगे ही, इसके अलावा सरकार उसे 50 हजार रुपये अलग से देगी। इसके लिए एक शर्त रखी गई है। शर्त है कि यह राशि सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाएगी जिन्होंने ईपीएफओ में 20 साल या इससे अधिक का समय दिया हो।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close