कलेक्टर के निर्देश..आबकारी पर बेअसर…पुलिस ने बरामद किया 53 लीटर शराब…बाड़ी में छिपाकर रखा था आरोपी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—चकरभाठा पुलिस ने बाड़ी में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मौके से कुल 53 लीटर शराब जब्त किया गया। आरोपी छिपाकर रखे गए शराब को बेचने के फिराक में था। आबकारी की धारा  34(2)59(क) का अपराध दर्ज  कर आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 11 हजार रूपयों से अधिक है।

 चकरभाठा पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि सारधा निवासी राजेश ध्रुव अपने बाड़ी में भारी मात्रा में महुआ शराब छिपाकर रखा है। बिक्री के लिए ग्राहक भी तलाश रहा है। जानकारी के बाद चकरभाठ पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल के निर्देश पर धावा बोला। टीम ने कार्यवाही के दौरान घर की बाडी मे छिपाकर रखे गए 53 लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश ने अपराध कबूल किया। आरोपी ने बताया कि महुआ शराब आबकारी और पुलिस की नजर से छिपाकर रखा था। पुलिस ने पूरी कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2)59(क)  का अपराध दर्ज किया है।

कार्यालय से नहीं निकलते आबकारी के जांबाज

कार्रवाई के दौरान जानकारी मिली कि आबकारी विभाग को शराब पकड़ने में दिलचस्पी नहीं है। लोगों ने बताया कि आबकारी के दारोगा आते तो हैं..लेकिन मिल मिलाकर चले जाते हैं। इसके कारण कोचियों की हालत बुलन्द है। जबकि मुख्यमंत्री ने बार बार कहा है कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। बावजूद इसके आबकारी के अधिकारी एसी से बाहर निकलने को तैयार नहीं है। जिसके कारण पुलिस को ही हाथ पांव मारना पड़ रहा है। बताते चलें कि एक दिन पहले ही कलेक्टर संजीव झा ने शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई का सख्त आदेश दिया था।

close