बन्द अस्पताल. से सामान की चोरी…घेराबन्दी कर पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा…चाकू लहराने वाले को भी धर दबोचा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बंद अस्पताल से सामानों को पार करने के जुर्म मैें बंधवापारा निवासी धीरेन्द्र झारियों को धर दबोचा है। झारियों के पास से पुलिस ने अस्पताल से चोरी किए गए टीवी, एसी का वायर, नल टोटी, दरवाजे का कुंडा बरामद किया है। इसके अलावा सिविल लाइन पुलिस टीम ने भारतीय नगर में चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले आरोपी को भी हिरासत में लिया है।

बन्द अस्पताल से चोरी..आरोपी गिरफ्तार

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार कंचन ऊइके ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई कि अंबेडकर मार्ग में वैल्यू अस्पताल पिछले कई सालों से बंद है। अस्पताल की संचालक डॉक्टर शिखा मित्रा वर्तमान में पंजाब में रहती है। अस्पताल की देखरेख  वह खुद करती हैं। पिछले दो महीने में बंद पड़े अस्पताल से बंधवापारा सतबहनिया निवासी धीरेंद्र झरिया चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है।

 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज के बाद पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक सैमसंग टीवी 32 इंच, नल टोटी, एसी का वायर और दरवाजे का कुंदा सिटकनी बरामद किया। बरामद सामान की कीमत करीब पचास हजार रूपयों से अधिक है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

चाकू लहराते आरोपी पकड़ाया।

थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि मुखबीर की जानकारी पर टीम ने भारतीय नगर में धावा बोला। जानकारी मिली कि एक व्यक्ति नुकीला हथियार लेकर आने जाने वालों को डरा धमका रहा है। कार्रवाई के दौरान भारतीय नगर निवासी आरोपी इमरान खान से नुकिला चाकू  बरामद किया गया।  आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

close