जयंती पर कार्यक्रमः पेण्ड्रा स्कूल के नए कक्ष का नामकरण माधव राव सप्रे के नाम पर करने की घोषणा DEO मनोज राय ने की

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पेंड्रा के एडुसैट कक्ष में रविवार को छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के जनक पंडित माधव राव सप्रे की 150वीं जयंती के अवसर पर डीएस उइके (डिप्टी कलेक्टर- गौरेला पेंड्रा मरवाही) के मुख्य आतिथ्य में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर गौरेला-पेण्ड्रा – मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी मनोज़ राय ने घोषणा की कि मल्टीपरपज़ स्कूल पेण्ड्रा में बनने वाले नए कक्ष का नमकरण माधवराव सप्रे के नाम पर किया ज़ाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री उइके ने पंडित माधव राव सप्रे को याद करते हुए अपने छात्र जीवन में उनके संबंध में पढ़ी हुई बातों  को साझा किया। जिला शिक्षा अधिकारीमनोज राय ने सप्रे जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पेंड्रा में निर्मित होने वाले नवीन कक्ष का नामकरण पंडित माधव राव सप्रे के नाम पर किया जाएगा जिससे आने वाली पीढ़ी के मन में सप्रे जी की स्मृति व कृतित्व को नई पीढ़ी में चिरस्थायी बनाया जा सके। श्रीमती रश्मि नामदेव (व्याख्याता) ने सप्रे जी से जुड़ी हुई अनेक अनछुए पहलुओं से श्रोताओं को अवगत कराया।

आगामी वर्ष से इस कार्यक्रम को अधिक भव्य रूप में मनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के युवा कवि आशुतोष दुबे एवं आभार प्रदर्शन डीआर भार्गव  (व्याख्याता) द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी -श्रीमती सीमा डेविड, पढ़ना लिखना अभियान के जिला नोडल अधिकारी- मुकेश कोरी एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के स्टाफ उपस्थित थे।

close