चुनाव में इस दर से जुड़ेगा खर्च..5 रूपए में समोसा आलुगुन्डा…995 में नान एसी रूम…80 रूपये झाडू का खर्च…गमछा चार्ज 30 रूपए

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान सामानों और खाद्य सामग्रियों को लेकर चार्ज सूची जारी किया है। 119 सामानों की सूची में प्रत्येक का अलग अलग दर निर्धारित किया गया है। सूची में वाल पेन्टिंग से लेकर गमछा, रूमाल, तासा होटल. एसी नान एसी कमरे का चार्ज बताया गया है। इसके अलावा परिवहन फूल गुदस्ता समेत प्रचार प्रसार विज्ञापनों के दर के बारे में भी जिला प्रशासन ने जानकारी को साझा किया है। बताया गया है कि आलूगण्डा समोसा चार्च पांच रूपये होगा। 80 रूपए में एक झाड़ू मिलेगा। देखे जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से चुनाव के समय प्रत्याशियों के प्रकाशित चार्ज सूची।

close